कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का लगातार बुलडोजर चल रहा है. राज्य में पुलिस और बुलडोजर का दहशत है. कानपुर जिले के मैथा तहसील की मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक महिला और उसकी बेटी घर में आग लगने से जिंदा जलकर मर गई. परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. मृतक के बेटे ने कहा कि पुलिसवालों के साथ मिलकर लेखपाल ने झोपड़ी में पीछे की तरफ से जाकर बहन और मां के ऊपर डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया.
मृतक महिला के बेटे अंकित ने रूरा एसओ पर आग में झोंकने के प्रयास का आरोप लगाया है. कृष्ण गोपाल ने बेटे अंकित ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लेखपाल से बचने के लिए मां ने घर का दरवाजा बंद कर लिया था. इसके बाद लेखपाल ने झोपड़ी में पीछे की तरफ से जाकर बहन और मां के ऊपर डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया. इसी दौरान जेसीबी से झोपड़ी ढहा दी गई. रूरा एसओ ने उन्हें भी आग में झोंकने का प्रयास किया था. आग से मां और बहन को बचा नहीं पाए.
बता दें कि कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में सोमवार की दोपहर को ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने ही झोपड़ी के भीतर मां-बेटी जिंदा जल गए. दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा इंस्पेक्टर भी झुलस गए. आक्रोशित लोगों ने आग लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – UP सरकार का ‘मौत का बुलडोजर’! आग लगने से मां-बेटी की डेथ के बाद SDM निलंबित, फॉरेंसिक टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहीं, घटना का एक वीडियो सोमवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पूरा सच नजर आ रहा है. इस वीडियो में प्रमिला व उसकी बेटी शिवा जलती हुई झोपड़ी के अंदर सही सलामत मौजूद दिख रही है. जबकि, गेट के बाहर पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ खड़ा नजर आ रहा है. कुछ महिला सिपाही गेट के पास पहुंचीं और धक्का मारकर गेट खोल दिया. गेट खुलते ही अंदर रही प्रमिला चिल्लाते हुए सुनाई दे रही है कि इन लोगों ने आग लगा दी. इसके बाद भी दोनों महिलाओं की सबके सामने जलकर मौत हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक