Kanpur Dehat. मैथा तहसील के मड़ौली में अपने ही घर में जलकर मौत का शिकार मां-बेटी का अंतिम संस्कार बिठूर के घाट में किया गया. पत्नी और बेटी को बचाने में घायल कृष्ण गोपाल दीक्षित को एंबुलेंस से घाट लाया गया, जहां वह दो शव देखकर बिलख पड़े. बड़े बेटे शिवम ने मां और बहन को मुखाग्नि दी.

बुधवार सुबह साढ़े दस बजे कानपुर देहात से मां-बेटी के शव बिठूर स्थित अंत्येष्टि स्थल पहुंचे. मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, आईजी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान अंत्येष्टि स्थल पर भारी फोर्स मौजूद थी. सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सात थानों की फोर्स और दो कंपनी पीएसी से पूरे इलाके को सील जैसा कर दिया गया था. राजनीतिक लोगों को रोकने के लिए बैरियर लगाए गए थे.

इसे भी पढ़ें – योगी सरकार की बेरहम पुलिस! मृतक के बेटे ने कहा- बहन और मां पर डीजल डालकर इन लोगों ने जिंदा जलाया

हालांकि बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा घाट गए और श्रद्धांजलि दी. करीब दस बजे कृष्ण गोपाल दीक्षित भी हैलट अस्पताल से आए. साथ में बड़ा बेटा शिवम दीक्षित और छोटा बेटा अंक भी था. करीब एक हजार लोगों की मौजूदगी में बड़े बेटे शिवम ने मुखाग्नि दी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक