रायपुर। जो झीरम घाटी कांग्रेसियों के खून से लाल हो गई थी उसी झीरम घाटी से एक बार फिर कांग्रेस की संकल्प यात्रा की शुरुआत हो रही है. झीरम कांड की बरसी पर शुरु हो रही कांग्रेस की यात्रा के मद्देनजर पुलिस के अाला अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजाम का पुख्ता दावा किया है। खुद डीआईजी नक्सल आपरेशन पी सुंदरराज पूरी संकल्प यात्रा की मानिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा में पहुंच रहे कांग्रेसियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्सेस को तैनात कर दिया गया है. सभी जिले के एसपी को इसके लिए दिशा-निर्देश दे दिया गया है साथ ही क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस की संकल्प यात्रा निर्विघ्न पूरी होगी.
आपको बता दें कि 5 साल पहले छत्तीसगढ़ इसी तरह चुनावी मोड पर आ चुका था. कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल की अगुवाई में बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकाली गई. कांग्रेस की इस यात्रा में पटेल के अलावा विद्या चरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे. जैसे ही नेताओं का काफिला झीरम घाटी पहुंचा वैसे ही एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने चारों तरफ से गोली बारी शुरु कर दी. इस जघन्य हत्या कांड में कांग्रेस की पूरी अग्रिम पंक्ति को खत्म कर दिया गया था.