शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (MP BJP State President) और खजुराहो सांसद (Khajuraho MP) वीडी शर्मा (VD sharma) ने मंच से एसडीएम (SDM) और टीआई (TI) को फटकार लगाई है। दरअसल, बुजुर्ग महिला ने अवैध शराब (Illegal liquor) बिकने की शिकायत की थी। जिस पर वीडी शर्मा ने फटकार लगाते हुए कहा कि अब शिकायत नहीं मिलना चाहिए।

प्रदेशभर में बीजेपी विकास यात्रा (Vikas Yatra) निकाल रही है। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा विकास यात्रा के दौरान छतरपुर जिले (Chhatarpur) की राजनगर विधानसभा (Rajnagar Assembly) में आमसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां एक बुजुर्ग महिला ने उनसे अवैध शराब बिक्री की शिकायत की। इसके बाद वीडी शर्मा ने मंच से ही एसडीएम (SDM) और टीआई को फटकार लगा दी।

MP कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल: कलेक्टर को कहा- ‘उल्लू का पट्ठा’, मंत्री-मुख्यमंत्री का बताया चापलूस, VIDEO वायरल

उन्होने टीआई को बुलाकर कहा कि ये हमारी बहनें शिकायत कर रही हैं कि गांव में अवैध शराब बिक रही है। ये निर्देश भी है और मैं देखूंगा कि कोई भी अवैध शराब आज के बाद यहां बिकनी नहीं चाहिए। उन्होने थाना प्रभारी को चेतावनी दी कि अब अवैध शराब बिकने की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। वीडी शर्मा ने सख्त लहजे में कहा स्कूल (School), कॉलेज (College), मंदिर (Temple) के पास शराब बिकी तो सख्त कार्रवाई होगी।

महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि: छठवें दिन बाबा का हुआ मन महेश श्रृंगार, महाशिवरात्रि की तैयारियां हुई तेज, क्षिप्रा नदी के तट पर जगमगाएंगे 21 लाख दीये

इसके बाद बीजेपी नेता वीडी शर्मा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचे और बालाजी हनुमान मंदिर (Balaji Hanuman Temple) में दर्शन किए। इस दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) से आशीर्वाद लिया। वीडी शर्मा श्री हनुमत कथा और चतुर्थ 121 कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। वीडी शर्मा शाम को ही पन्ना (Panna) के सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus