Sports News. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की फ्रेंचाइजी की ओर से पहली महिला प्रीमियर लीग (WPL) में विजेता बनने के लिए किसी भी तरह की कोताही बरतने की मूड में नहीं है. टीम को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मानधना को ऑक्शन में सर्वाधिक रकम 3.4 करोड़ में टीम के साथ जोड़ा. जबकि स्विंग गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को 1.5 करोंड में खरीद कर गेंदबाजी को मजबूत बनाया. RCB ने बुधवार को न्यूजीलैंड महिला टीम के वर्तमान कोच ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर मास्टर्स स्ट्रोक खेला है. WPL का पहला संस्करण 4 मार्च से शुरू होगा.
बता दें कि सॉयर ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स के वर्तमान कोच भी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के सहायक कोच होने के अलावा महिला बिग बैश लीग (WBBL) में सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है. सॉयर को सहायक कोच और स्काउटिंग हेड मालोरन रंगराजन जबकि स्काउट और फील्डिंग कोच वीआर वनिता सहित बल्लेबाजी कोच आरएक्स मुरली का साथ मिलेगा. टूर्नामेंट के लिए टीम मैनेजर और डॉक्टर डॉ. हरिनी होंगी जबकि एथलेटिक्स थेरेपिस्ट प्रमुख नवनीता गौतम, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच हुजेफा तालिब, मुख्य फिजियो सब्यसाची साहू और संचालन प्रमुख सौम्यदीप पायने अन्य सहायक कर्मचारी हैं.
RCB के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने टीम के ट्विटर हैंडल पर डाले वीडियो में कहा कि सॉयर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन विश्व कप जीते हैं. वह एक तेज गेंदबाजी विशेषज्ञ हैं. उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ (BBL) खिताब भी अपने नाम किया है. उनके मार्गदर्शन में बर्मिंघम फीनिक्स ने द हंड्रेड का फाइनल भी खेला है. हेसन ने कहा कि वह 20 से ज्यादा वर्षों से महिला क्रिकेट से जुड़े हैं और महिलाओं के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं, खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं. वह नीलामी से पहले हमारी तैयारियों में भी शामिल रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक