रायपुर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 28 जून को अलग अलग पदों की भर्ती के लिये आयोजित की जाने वाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय लिया है.आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब ये परीक्षा ढ़ाई घंटे की बजाय केवल एक घंटे की होगी और इसमें 100 की बजाय केवल 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में विभिन्न पदों हेतु 28 जून को रायपुर,दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर के परीक्षा केन्द्रों में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपने कार्यालय में विभिन्न पदों की भर्ती हेतु परीक्षा योजना में संशोधन किया है। परीक्षार्थियों को अब एक घंटे में 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे ।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा अपने कार्यालय में सहायक ग्रेड -3 हेतु निःशक्तजन बैकलॉग के एक पद हेतु जारी विज्ञापन के अंतर्गत परीक्षा योजना में प्रश्नों की संख्या 50 और समय 2.30 घंटे अंकित था,जिसमें आयोग द्वारा संशोधन कर प्रश्नों की संख्या 50 और समय एक घंटा किया गया है ।इसी प्रकार आयोग द्वारा विज्ञापित स्टोरकीपर ,ग्रंथपाल,शीघ्र लेखक ग्रेड -3 के दो,स्टेनोटाइपिस्ट के तीन और सहायक ग्रेड -3 के 15 पदों हेतु भी प्रश्नों की संख्या 50 और समय एक घंटा नियत किया गया है। इन दोनों विज्ञापनों में विज्ञापित पदों हेतु 28 जून को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक रायपुर,दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर के परीक्षा केन्द्रों में ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में कंप्यूटर ज्ञान और छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से संबधित प्रश्न पूछे जायेंगे।