हुंडई (Hyundai) ने आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार (Ioniq 5 EV) की कीमतों को बढ़ा दिया गया है. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी ने इसकी कीमतों में क्यों बढ़ोतरी की है और अब इसकी नई कीमत क्या है.
हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को लॉन्च किया था. इस कार को इंटरोडक्टरी कीमत (44.95 लाख रुपये) के साथ उतारा था लेकिन अब इंटरोडक्टरी लिमिटेड पीरियड ऑफर को खत्म कर दिया है. जिस वजह से इस कार की कीमत 1 लाख रुपये बढ़ गई है. बता दें कि इस कार के लिए 650 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि कीमत में बदलाव के बाद Ioniq 5 की कीमत अभी भी अपने प्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले काफी कम है. इसका मुकाबला मिनी कूपर SE, वोल्वो XC40 रिचार्ज और किआ EV6 जैसी गाड़ियों से है.
Hyundai Ioniq 5 Battery, Range and Performance
हुंडई की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Ioniq 5 में 72.8 kWh लिथियम ऑयन बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये ईवी 631 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल माड्यूलर प्लेटफार्म (Electric-Global Modular Platform) पर आधारित है. इसमें रियर एक्सेल माउंटेड मोटर (rear-axle-mounted electric motor) दिया गया है जो 214 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 50 kW DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक