Eicher Motors Share Price: बुधवार को बीएसई पर आयशर मोटर्स के शेयर पांच फीसदी बढ़कर 3,340 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के तीसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद शेयरों में यह तेजी देखने को मिली. कंपनी ने दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 62 प्रतिशत की छलांग लगाकर 741 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी को 2021 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान 456 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय भी बढ़ी

आयशर मोटर्स ने 2022 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान परिचालन आय में सालाना आधार पर 29 फीसदी की छलांग लगाते हुए 3,721 करोड़ रुपए की छलांग लगाई है। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 2,880 करोड़ रुपए था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन भी सुधर कर 23 फीसदी हो गया। 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मार्जिन 20 फीसदी था।

निवेशकों को क्या करना चाहिए ?

क्या निवेशकों को आयशर मोटर्स के और शेयर बेचने या रखने या खरीदने चाहिए? यह सवाल सभी निवेशकों के मन में जरूर आ रहा होगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने आयशर मोटर्स पर ‘ऐड’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 3,351 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है।

जेएम फाइनेंशियल ने आयशर मोटर्स पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 4,100 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 3,625 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है।