सीतापुर. कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मामला गर्माया हुआ है. इस बीच एक और वीडियो सीतापुर से सामने आया है. वीडियो में एक झोपड़ी पर आग लगी हुई है और उस पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बुलडोजर चलाने से पहले वहां रह रही बुजुर्ग महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार सीतापुर के कमलापुर के सरौराकला में पुलिस और राजस्व टीम बुलडोजर के साथ ग्राम सभा की जमीन से अतिक्रमण हटवाने पहुंची थी. इसी समय झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग भयंकर रूप लेने लगी, लेकिन तभी मौके पर मौजूद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और कानपुर देहात जैसा हादसा होते-होते टल गया. टीम ने जल रही झोपड़ी को बुलडोजर से गिरवा दिया. विरोध कर रही महिला को पुलिस अपने साथ ले आई.
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है. सपा ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि ‘कानपुर बुलडोजर हत्याकांड के बाद एक और घटना यूपी के सीतापुर में होते होते बची. प्रशासन ने झोपड़ी में आग लगा दी और बुलडोजर चला दिया इससे पहले झोपड़ी में रहने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया ये यूपी में आग लगाकर बुलडोजर चला देना कौन से संविधान और कानून की किताब में लिखा है योगीजी ?’
सिधौली तहसील क्षेत्र के कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौरा कला मजरा खानपुर में होते-होते बचा. जानकारों की माने तो सरौरा कला मजरा खानपुर निवासी लज्जावती का ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा था. जिस को हटाने के लिए राजस्व टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची थी. बताते हैं कि जब जेसीबी ने अस्थाई कब्जा हटाना शुरू किया. उसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई.
बता दें कि अभी पिछले दिनों कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी में आग लग गई थी. जिसमें मां बेटी जिंदा जल गई थी. इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. घटना के बाद एसडीएम लेखपाल समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक