गोरखपुर. कई जगहों पर हाथियों का आतंक जारी है. गोरखपुर जिले के तिवारीपुर इलाके के जगतबेला स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव में आयोजित यज्ञ समारोह के दौरान एक हाथी बिदक गया. गुस्साए हाथी ने कई लोगों को रौंद दिया है. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल है.
गोरखपुर में गुरुवार को यज्ञ के दौरान एक सनकी हाथी ने आतंक मचा दिया. चिलुआताल थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर माफी गांव में पगलाए हाथी ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को कुचल दिया. दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई.
इसे भी पढ़ें – हाथी ने बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला, गांव में दहशत
जानकारी के मुताबिक, गांव में यज्ञ का आयोजन चल रहा था. हर तरफ लोग पूजन-अर्चन के साथ ही गाने बजाने में व्यस्त थे. इसी दौरान हाथी का आतंक देखने को मिला. बताया जा रहा है कि हाथी के हमले में कई लोग घायल हुए हैं. हाथी से कुचलकर मरने वालों में 50 वर्षीय कौशल्या देवी और 55 वर्षीय कांति देवी का नाम शामिल है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक