श्रीनगर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में बिताए हुए पल राहुल गांधी को इतने भाए हैं कि एक बार फिर वे वहां पहुंच गए हैं. दो दिन के निज प्रवास पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी ने गुलमर्ग में गुरुवार को जमकर स्कीइंग का मजा लिया. सोशल मीडिया में राहुल गांधी की स्कीइंग करते हुए वीडियो वायरल हो रही हैं.

जानकारी के अनुसार, गुलमर्ग में राहुल गांधी ने गोंडोला केबल कार की सवारी भी की और फिर स्कीइंग की. यही नहीं गुलमर्ग में पर्यटन के लिए पहुंच पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. ट्विटर पर राहुल गांधी की स्कीइंग करते हुए अनेक पर्यटकों के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने वीडियो-फोटो शेयर किया है.

एक तरफ जहां राहुल गांधी स्कीइंग का मजा ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर उनके सुरक्षा कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एक तरफ पर्यटकों को राहुल गांधी के करीब आने से रोकने की जद्दोजहद थी, वहीं दूसरी ओर स्कीइंग करते हुए कहीं राहुल गांधी को चोट न आए, इस बात की भी चिंता लगी हुई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक