Punjab News. लुधियाना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला मुख्यालय के रोसियाना (मलोद) गांव में मासूम की झुलसने से मौत हो गई है.

दरअसल, दो से ढाई वर्षीय मनवीर सिंह पुत्र चमकौर सिंह खौलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मनवीर की मां ने उसे नहलाने के लिए बाल्टी में पानी गर्म करने लिए बिजली की रॉड लगा रखी थी. पानी गर्म होने के बाद मनवीर की मां पानी से बिजली की रॉड निकालकर उसे रखने कमरे में चली गई. इस दौरान पीछे से गर्म पानी की बाल्टी के पास खड़ा मनवीर सिंह अचानक बाल्टी में गिर गया. खौलते पानी में गिरा मासूम चिल्लाया भी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

दो अस्पतालों से किया गया रेफर

घटना के तुरंत बाद झुलसे मनवीर को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने भी तत्काल बच्चे का इलाज शुरू किया. मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटियाला के राजिंदरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. राजिंदरा अस्पताल में भी डॉक्टरों ने मनवीर को आगे PGI चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की कोशिशें तो कीं, लेकिन वो मासूम को नहीं बचा सके.