कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आधी कीमत पर अमेरिकन डॉलर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के एक गुर्गे को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के पास से 20 अमेरिकी डॉलर का एक नोट भी बरामद हुआ है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि डॉलर के नाम पर ठगी करने वाली गैंग में कुल 3 लोग शामिल है, दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में ग्वालियर पुलिस दबिश दे रही है. 31 जनवरी को ग्वालियर के मेडिकल संचालक को आधी कीमत पर डॉलर उपलब्ध कराने के नाम पर गैंग ने 2 लाख रुपए ठगे थे.
ग्वालियर के कंपू इलाके में रहने वाले मेडिकल संचालक धीरज बंसल के पास जनवरी महीने में एक युवक दवा लेने आया था. दवा लेने के बाद युवक ने पेमेंट करने के लिए धीरज के हाथ में अमेरिकन डॉलर थमा दिया. दवा कारोबारी धीरज ने युवक से अमेरिकन डॉलर की बजाय भारतीय रुपए में पेमेंट करने की बात कही. युवक उस वक्त रुपये देकर दवा ले गया, लेकिन दूसरे दिन उसने फिर मेडिकल संचालक धीरज बंसल से संपर्क साधा और बताया कि उसके पास 4 लाख रुपए कीमत के अमेरिकन डॉलर रखे हुए हैं. 2 लाख रुपए में वो अमेरिकन डॉलर उन्हें बेच देंगे. जालसाज की बात में आकर धीरज बंसल तैयार हो गया.
सौदा होने के बाद जालसाज ने 31 जनवरी की शाम को धीरज को फोन लगाया. जालसाज ने धीरज को सेवा नगर में आकर डॉलर ले जाने को कहा. साथ ही जालसाज़ ने धीरज को इस बात की हिदायत भी दी कि डॉलर के सौदे का जिक्र किसी से नहीं करना, वरना पुलिस का चक्कर पड़ेगा. शाम के वक्त धीरज 2 लाख रुपए की नकदी लेकर सेवानगर के ऑटो स्टैंड पर पहुंच गया. जहां उसे फोन करने वाले के साथ एक और युवक मिला. दोनों युवकों ने धीरज अग्रवाल से 2 लाख की नकदी ली और डॉलर की कथित गड्डी पकड़ा दी.
घर जाकर धीरज ने गड्डी खोली तो उसे जालसाजी का अहसास हुआ. धीरज ने जालसाज़ के मोबाइल पर कॉल किया तो वो बंद था. ठगी का शिकार होने के बाद दवा कारोबारी धीरज ने ग्वालियर किला गेट थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. धीरज ने पुलिस आरोपियों का मोबाइल नंबर दिया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू हुई. मोबाइल लोकेशन दिल्ली में मिली.
क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में दबिश देकर एक आरोपी को दबोच लिया. उसके कब्जे से 20 अमेरिकी डॉलर का नोट बरामद कर लिया. साथ ही नकदी भी मिली है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी गैंग में कुल तीन लोगों ने ग्वालियर में डॉलर के नाम पर ठगी की थी. क्राइम ब्रांच अब 2 फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस को आशंका है कि गैंग ने ग्वालियर के अलावा देश के कई अन्य शहरों में भी डॉलर के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक