हकिमुददीन नासिर, महासमुंद. पुलिस ने अवैध कबाड़ की खरीदी-बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने घेराबंदी कर कुल 1 करोड़ का अवैध कबाड़ जब्त किया. साथ ही मामले में 2 आरोपियों को भी धर दबोचा है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को मुखबिर से जानकारी मिली कि, कुछ लोग रेलवे से चोरी किए गए लोहे को ट्रक से परिवहन कर रहे हैं. जिसके बाद एसपी ने टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए आरोपी मोहम्मद अख्तर निवासी घरौरा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश को पकड़ा. आरोपी ट्रक क्रमांक सीजी 11 AL 9006 से चोरी की रेलवे पटरी, रेलवे का डिब्बा, जाइंटर, हुक, रेलवे का चक्का, रेल्वे का प्लेट कटा हुआ अन्य समान ले जा रहा था. जिसे जब्त कर लिया है. जब्त लोहे और ट्रक की कीमत 53 लाख रुपये आंकी जा रही है.
वहीं पुलिस ने एक और ट्रक क्रमांक CG 04 NH 9532 की तलाशी ली, जिसमें रेल्वे की पटरी, डिब्बा, ज्वाइंट हुक और अन्य रेलवे का सामान कटिंग कर ले जाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त लोहे और ट्रक की कीमत 47 लाख रुपये आंकी जा रही है. हालांकि, मामले का आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
साथ ही पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए एनएच 353 तेलीबांधा खल्लारी चंद्राकर ढाबा के पीछे से मोहम्मद मेराज निवासी वार्ड नंबर 10 डबरी पारा धरसीवां को 9 क्विंटल लोहे के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त लोहे की कीमत 36000 रुपये आंकी जा रही है. तीनों मामले में रेलवे का अवैध कबाड़ और 2 ट्रक जब्त की गई है. जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक