रायपुर. बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर वर्तमान और पूर्व CM के बीच एक बार फिर से ट्विटर वॉर छिड़ गया है. नक्सलियों द्वारा हत्या के मामले को लेकर एक ओर बीजेपी लगातार राज्य सरकार को घेर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी इस पर पलटवार कर रही है. बीते दिनों हुई बीजेपी नेताओं की हत्या और झीरम घाटी हमले की NIA जांच को लेकर भी मौजूदा और पूर्व सीएम आमने-सामने आ गए हैं. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने एक के बाद एक 9 ट्वीट कर डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि-
“ठाकुर साहब”! सवाल NIA की जांच पर नहीं, सवाल कथित नक्सली हत्या के षडयंत्र की जांच पर है.
षडयंत्र की जाँच हमारी पुलिस करती है तो NIA अपना क्षेत्राधिकार बताकर जाँच अपने हाथ में ले लेती है.
आयोग बनाते हैं तो धरमलाल कौशिक जी न्यायालय से स्टे ले आते हैं.
“ठाकुर साहब” को चाहिए कि NIA से यह लिखवा दें कि नक्सल हत्याओं के षडयंत्र की जाँच वे नहीं कर सकते बल्कि छत्तीसगढ़ की पुलिस करे तो सत्य सामने ला देगी.
पर यह तो बता दीजिए ठाकुर साहब कि क्या अब आपका NIA से विश्वास उठ गया है?
पूर्व सीएम रमन ने उठाया था सवाल
बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि-
छ:ग में नागरिक अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेदार बनें क्योंकि दाऊ @bhupeshbaghel कोयला लूटने और कांग्रेस की आपसी राजनीति में व्यस्त हैं.
आज NIA से भाजपा नेताओं की हत्या की जाँच के लिए पत्र लिखे जा रहे हैं, झीरम के समय भी तो यही NIA थी अब दोहरा चरित्र क्यों दिखा रहे हो?
सीएम भूपेश का बैक टू बैक निशाना
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक