Low Interest Home Loan News: अगर आप भी इस दौरान होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए सभी बैंकों के लोन के ब्याज और प्रोसेसिंग फीस के बारे में विस्तार से जानना जरूरी है। इसके बाद आप सस्ते में कर्ज देने वाले बैंक से होम लोन ले सकते हैं।आइए जानते हैं कि कौन सा बैंक आपको कितने ब्याज पर लोन मुहैया करा रहा है।

स्टेट बैंक के होम लोन का ब्याज कितना है

देश के सबसे बड़े बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 0.10 फीसदी और रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। हालांकि, एक योजना के तहत एसबीआई होम लोन पर कम ब्याज पर कर्ज दे रहा है। सिबिल स्कोर 800 होने पर 8.85 फीसदी, सिबिल स्कोर 700-749 पर 8.95 फीसदी और सिबिल स्कोर 550-649 पर 9.65 फीसदी की दर से कर्ज मिलेगा.

एचडीएफसी बैंक होम लोन पर कितना ब्याज लिया जा रहा है?

आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने से एक दिन पहले एचडीएफसी बैंक ने अपने कर्ज का ब्याज महंगा कर दिया था। अगर कोई 30 लाख रुपये तक का कर्ज लेता है तो उसे 9 फीसदी से 9.50 फीसदी तक ब्याज देना होगा, जबकि महिलाओं के लिए 8.95 फीसदी से 9.45 फीसदी के बीच ब्याज देना होगा.

30 लाख से ऊपर और 75 लाख तक की राशि पर 9.25 से 9.75 फीसदी तक का ब्याज लगेगा. महिलाओं के लिए 9.20 फीसदी से लेकर 9.70 फीसदी तक ब्याज वसूला जाएगा.

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन

पीएनबी के मैक्स सेवर के तहत अगर कोई नागरिक होम लोन लेता है तो 800 सिबिल स्कोर और 30 लाख रुपये तक की राशि पर होम लोन का ब्याज 8.80 फीसदी की दर से चुकाना होगा. 700-749 के सिबिल स्कोर पर होम लोन पर ब्याज 9 फीसदी और 600-699 के स्कोर पर ब्याज 9.35 फीसदी होगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा गृह ऋण

इस बैंक ने हाल ही में अपना MCLR रेट भी बढ़ाया है। इसके होम लोन का ब्याज 8.90 फीसदी से शुरू होकर 10.50 फीसदी तक जाता है। हालांकि, गैर-वेतनभोगी लोगों के लिए ब्याज 8.95 फीसदी से लेकर 10.60 फीसदी तक है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus