पी रंजन दास, बीजापुर। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा से सटे बीजापुर के भोपालपट्टनम में शिव-पार्वती कल्याणम महोत्सवम का आयोजन होता है. शिव-पार्वती के इस विवाह महोत्सव के दौरान बड़े स्तर पर मेले का आयोजन भी होता है. 1982 से शुरू हुआ आयोजन आज बस्तर की पहचान बन चुका है.

दरअसल, भोपालपट्टनम में महाशिवरात्रि पर कल्याणम महोत्सवम ना सिर्फ बीजापुर बल्कि समूचे बस्तर में खास है. भोपालपट्टनम में मौजूद शिव और बजरंगबली की प्रतिमाएं 1847 में स्थापित की गई थी. व्यापारी मुरलीधर गुज्ज़ा के मुताबिक, 1847 में तमिलनाडु के तंजावर गांव से एक परिवार यहां इंद्रावती के तट पर आकर बसे था. वर्तमान में वह गांव तिमेड है. यह परिवार नीलाम सागौन लट्ठों को जलमार्ग से सीमांध्र राज महेन्द्री परिवहन करता था. इसी परिवार ने भोपालपट्टनम स्थित देवगुड़ी में शिव जी और बजरंगबली की प्रतिमा गर्भगृह में रखी थी. आगे चलकर वर्ष 1982 में जी कृष्णा की अगुआई में देवगुड़ी का कायाकल्प हुआ. मंदिर समिति का गठन कर कल्याणम महोत्सवम की शुरुआत की.

मण्डपाछादन से लेकर विवाह तक

कल्याणमय महोत्सवम में विवाह की सभी रस्मे पूर्ण विधि-विधान से निभाई जाती है. भक्त ही घराती और बाराती बनते हैं, इसके अलावा महाशिवरात्रि पर देर शाम भव्य झांकी भी निकाली जाती है. महोत्सवम के दौरान महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व मंडप छाया जाता है. तत्पश्चात संध्या कलश यात्रा निकलती है, इसके बाद देर शाम भोपालपट्टनम चौराहे पर सगाई रस्म की शुरुआत होती है. इस दौरान शिव-पार्वती की प्रतिमा के संग वर पक्ष, वधु पक्ष की भूमिका में बइथे भक्त बैठते है, और सगाई रस्म पूरी होती है. अगले दिन महाशिवरात्रि पर अभिषेक और हवन उपरांत विवाह संपन्न कराया जाता है. विवाह का चावल यानी अक्छत और आभूषण कृष्णा परिवार की तरफ से भेंट किया जाता है, जिसमें शिव जी का मुकुट, माँ पार्वती का मंगल सूत्र, बिछिया आदि शामिल है.

सीमावर्ती राज्यों से पहुँचते है व्यापारी

कल्याणमय महोत्सवम के दौरान मेला रातभर भरता है. रोड कनेक्टिविटी के फलस्वरूप अब महाराष्ट्र, तेलंगाना राज्य के व्यापारी भी मेले में व्यापार के लिए पहुँच रहे है, इससे पूर्व केवल कांकेर, रायपुर से व्यापारी आते थे. अब मेला और भी गुलजार है. महाशिवरात्रि पर कल्याणम के आयोजन के दो दिन पश्चात समिति नारायण सेवा का आयोजन करती है, जिसमे प्रसाद ग्रहण करने समूचा भोपालपट्टनम उमड़ता है. इस वजह भोपालपट्टनम में महाशिवरात्रि का मेला बस्तर संभाग में ख्यातिप्राप्त है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक