Punjab News. हाल ही में विधायक के करीबी पर हुई विजिलेंस की कार्रवाई को लेकर सीएम भगवंत मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, शुक्रवार को सीएम मान चांदपुर रुड़की में लौंगोवाल जंग के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की यादगार का उद्घाटन करने और परिवार से मिलने गए थे. इस दौरान उन्होंने मंच से भ्रष्टाचारियों को लेकर बयान दिया.
बठिंडा रिश्वत मामले में CM मान ने कहा कि कल क्या हुआ, सभी ने देखा. भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. हम (आम आदमी पार्टी) ये नहीं देखती कि ब्रैकेट में किसका नाम लिखा हुआ है. उनका कहना था कि 3 करोड़ लोगों ने उन पर और ईमानदार आम आदमी पार्टी पर विश्वास किया है, जो एंटीक्रप्शन मूवमेंट से निकली हुई है.
ये था पूरा माजरा
बता दें कि सीएम भगवंत मान की ये प्रतिक्रिया गुरुवार को विजिलेंस की कार्रवाई के अगले दिन आई है. विजिलेंस ने बठिंडा रूरल के आप विधायक अमित रतन के करीबी कहे जाने वाले रेशम गर्ग को 4 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. ये कार्रवाई बठिंडा के सर्किट हाउस में हुई थी. इस दौरान विधायक भी वहां मौजूद थे. जिसके बाद रमेश को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विधायक अमित रतन को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक