गोरखपुर. कैंट इलाके के कूड़ाघाट स्थित डस्ट टू क्राउन स्कूल में UKG के छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि कागज का जहाज उड़ाने से नाराज प्रधानाचार्य व शिक्षक ने छात्र को स्कूल में उल्टा लटकाकर इस तरह पीटा कि उसका हाथ टूट गया. पिटाई के दौरान मासूम दोनों के हाथ-पैर जोड़कर छोड़ देने की मिन्नते करता रहा, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी.
जानकारी के अनुसार मोहद्दीपुर के शिवालानगर में रहने वाले हरेंद्र का बेटा सार्थक कूड़ाघाट स्थित डस्ट टू क्राउन स्कूल में UKG में पढ़ता है. आरोप है कि बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने स्कूल में अपने एक दोस्त के साथ मिलकर कागज की जहाज बनाई और फिर उसे स्कूल में उड़ा दिया. इसी बात पर उसकी पिटाई कर दी गई. मासूम की मां की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें – क्लासरूम में सो गया 7 साल का छात्र, बिना जांच किए स्कूल बंद कर चला गया स्टाफ, 7 घंटे तक कमरे में बंद रहा बच्चा
मासूम की मां पुष्पा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह बेहद गरीब हैं. उनके पति हरेंद्र ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने अपने पांच साल के बेटे सार्थक का प्रवेश कूड़ाघाट गौतम गुरूंग चौक स्थित डस्ट टू क्राउन स्कूल में कराया है. गरीब होने की वजह से स्कूल प्रबंधन भेदभाव करता है. सार्थक पढ़ाई में काफी होनहार है. परीक्षा में उसने स्कूल में भी टॉप किया था. मां का आरोप है कि जब से सार्थक ने स्कूल में टॉप किया तभी से प्रधानाचार्य विवेक कुमार पांडेय और शिक्षिका दीपिका पांडेय उससे भेदभाव करने लगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक