शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में फेरबदल (Shivraj Cabinet Reshuffle) की अटकलें तेज हो गई है। मंत्रियों और बीजेपी विधायकों (BJP MLA Minister) का संघ कार्यालय समिधा पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंत्री-विधायक एक-एक कर समिधा पहुंच रहे है। कल होने वाली बैठक से पहले संघ पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे है। साथ ही मंत्री-विधायक राजधानी भोपाल (Bhopal) बुलाने की वजह पता लगाने में जुटे हुए हैं।
दरअसल, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) बुधवार (Wednesday) को अचानक नागपुर (Nagpur) गए और संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने अपने सभी मंत्रियों को 19 फरवरी के दिन भोपाल में रहने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही एमपी में कैबिनेट में फेरबदल के कयास लगने शुरू हो गए है।
इधर प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी विकास यात्रा (BJP Vikas Yatra) निकाल रही है। विकास यात्रा के दौरान कई जिलों में बीजेपी नेताओं का विरोध भी देखने को मिल रहा है। विकास यात्रा भाजपा नेताओं का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) साबित हो रहा है। इसका सीधा असर टिकट आवंटन पर भी पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि यात्रा के आधार पर मंत्री और विधायकों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
हालांकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने 19 फरवरी को भोपाल में सभी मंत्रियों और विधायकों की होने वाली मैराथन बैठक (Marathon Meeting) को लेकर चल रही अटकलों और मंत्रिमंडल में फेरबदल (Cabinet Reshuffle) पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर कुछ भी कयास लगाना गलत होगा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस बैठक में कुछ भी बदलने वाला नहीं है, सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा। अब देखना होगा कल होने वाली बैठक में क्या सामने निकलकर आता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक