कानपुर देहात. सपा के पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह गौर का लंबी बीमारी के कारण शनिवार को निधन हो गया. पूर्व सपा विधायक रामस्वरूप सिंह गौर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता थे. उनके निधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया है.

रामस्वरूप सिंह गौर का इलाज कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. वहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘अकबरपुर रनिया विधानसभा से तीन बार सपा विधायक रहे रामस्वरूप सिंह गौड़ का निधन, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’

बता दें कि अकबरपुर रानियां विधानसभा सीट बनने के बाद इस सीट से सबसे पहले सपा विधायक बने थे. इससे पहले जब अकबरपुर रानियां विधानसभा सीट नहीं थी तो सरवनखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक बने थे. ये पहले सपा से विधायक हुए थे और राज्य मंत्री बने. इसके बाद सपा छोड़कर बीएसपी से विधायक का चुनाव लड़ा और विधायक हुए. बाद में मंत्री भी बने.

इसे भी पढ़ें – भाजपाई G-20 में कार्यक्रम का ले रहे आनंद, कानपुर के पीड़ितों से मोबाइल पर ही कर रहे बात – अखिलेश यादव

इसके बाद बीएसपी से मोह भंग होने के बाद रामस्वरूप सिंह गौर सपा में फिर से आए और 2012 में अकबरपुर रानियां विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. रामस्वरूप सिंह गौर की सपा पार्टी में पकड़ बहुत अच्छी थी. ये जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज उठाते थे. अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र में सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखते थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक