स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइटराइर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कमाल का खेल दिखाया, और फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली, और इस जीत में अगर सबसे बड़ा रोल किसी खिलाड़ी का रहा तो वो हैं राशिद खान, अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान अकेले ही इस दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पूरे कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पर भारी पड़ गए। पहले बल्लेबाजी, फिर गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों जगह राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन किया, और अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाने में अहम योगदान दिया।
जब मैदान में डिविलियर्स की तरह लगने लगे शॉट्स
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं, अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा जिसके बाद क्रिकेट फैंस में मायूसी छाई हुई है, लेकिन उनके संन्यास लेते ही राशिद खान ने जिस तरह की बल्लेबाजी आईपीएल सीजन-11 के दूसरे क्वालीफायर मैच में की, डिविलियर्स की याद दिला गए, क्योंकि इस मैच में राशिद खान ने अहम वक्त पर टीम के लिए 10 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेली, जिसमें चौका तो 2 ही लगाया, लेकिन सिक्सर 4 उड़ाया, इतना ही नहीं जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह के शॉट्स लगा रहे थे, वो एकदम से एबी डिविलियर्स की स्टाइल में, ऐसे शॉट्स हमेशा डिविलियर्स ही खेलते हैं, जिस तरह के शॉट्स लगाकर राशिद खान ने अहम समय में अपनी टीम के लिए इतनी अच्छी पारी खेली, जो टीम के स्कोर का बड़ा करने में अहम साबित हुआ, राशिद की इस छोटी लेकिन तूफानी पारी को देखकर हर क्रिकेट प्रेमी खुश हो गया, और शाट्स सेलेक्शन देखकर हर कोई यही कह रहा था कि ये डिविलियर्स कहां से आ गया।
डिविलियर्स की तरह फील्ड में फुर्ती
एबी डिविलयर्स जिस तरह से फील्ड में हमेशा चुस्त दुरुस्त रहते हैं, जिस तरह की फील्डिंग करते हैं, अपने शानदार फील्डिंग से ही मैच में बड़ा अंतर पैदा कर देते हैं, कुछ ऐसी ही फील्डिंग राशिद खान ने दूसरे क्वालीफायर मैच में अपनी टीम के लिए किया है, राशिद खान की शानदार फील्डिंग से मैच में बड़ा फर्क पैदा हुआ, राशिद खान अपनी चुस्ती और फुर्ती दिखाते हुए, पहले नितीश राणा और क्रिस लिन की बन रही साझेदारी को तोड़ा जो सनराइजर्स के लिए घातक साबित होती जा रही थी, राशिद खान ने नीतिश राणा को रन आउट कर दिया, और यहीं से मैच चेंज हो गया, एक बार फिर से सनराइजर्स को मैच में वापसी करने का मौका मिला। इसके बाद मैच के दौरान ही बैक टू बैक दो शानदार कैच भी पकड़े, एक तरह से देखा जाए तो फील्डिंग के दौरान भी आज उन्हीं का दिन था, अहम खिलाड़ी को पहले रन आउट करना और फिर फील्डिंग के दौरान ही बैक टू बैक शानदार कैच पकड़ना इतना आसान नहीं होता है। जो कमाल राशिद खान ने इस मैच में कर दिखाया है।
गेंदबाजी का तो कोई तोड़ नहीं
वाकई राशिद खान जिस जिगरा के साथ गुगली का इस्तेमाल करते हैं। काबिले तारीफ है, राशिद खान ने गेंदबाजी के दौरान भी शानदार स्पेल डाला, जो टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया, राशिद खान ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 19 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले, और यही 3 विकेट पूरे कोलकाता नाइटराइडर्स पर भारी पड़ गए, राशिद खान ने रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन और आंन्द्रे रसेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। और ये बात तो हर किसी को पता है कि राशिद खान कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, अगर टिक जाते तो शायद केकेआर को हार न मिलती। लेकिन राशिद की घूमती गेंद के आगे ये बल्लेबाज टिक न सके।
और इस तरह से राशिद खान ने ऑलराउंडर खेल का नजारा पेश करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया, और अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाए कि वाकई एबी डिविलियर्स की याद आ गई।