विप्लव गुप्ता, पेंड्रा. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए 9वीं क्लास का एक छात्र प्रैक्टिस कर रहा है. पेंड्रा के गुरुकुल मैदान में 72 घंटे तक लगातार स्केटिंग चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में लगा हुआ है. 31 मई को कर्नाटक में आयोजित एक प्रतियोगिता में ये छात्र अपना प्रदर्शन करेगा.छात्र बास्केटबॉल कोर्ट में रोलर स्केट्स पहनकर मैदान में फर्राटा भर रहा है. स्केटिंग का अभ्यास करने वाले इन बच्चों की उम्र महज 5 वर्ष से 14 वर्ष है. इन्हीं में से छात्र आर्यन उपाध्याय 31 मई को कर्नाटक के बेलगाम में होने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भाग लेगा. आर्यन मैदान में रोजाना 4 से 5 घंटे तक प्रैक्टिस करता है. यहां के छात्रों को सालों से नहीं बल्कि गर्मी की छुट्टी में ही तैयार किया जा रहा है.छात्र के कोच मनीष सिंह भी लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में विजेता रह चुके हैं. उन्होंने लगातार 30 घंटे में 720 किलोमीटर स्केटिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसलिए अब वो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अपने छात्र को 72 घंटे स्केटिंग करने की ट्रेनिंग दे रहे है. कर्नाटक में 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेंगे जो कि स्केटिंग के अलग-अलग क्षेत्र के होंगे.मनीष को शुरुआती दौर में स्केटिंग सीखने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग हरियाणा से लेकर दिल्ली उत्तराखंड तक में की है. साथ ही ब्राजील और अमेरिका के स्पेशलिस्ट कोच से भी ट्रेनिंग ले चुके है. वहीं गुर अपने इन छात्रों को सीखाना चाह रहे है.
कोच मनीष सिंह का कहना है कि गुरु द्रोणाचार्य में ही अर्जुन को तैयार किया था. द्रोणाचार्य अर्जुन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर बनाना चाहते थे. जिसके बाद उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया था. उन्हीं की राह पर चलते हुए अपने खुद के रिकॉर्ड को अपने ही छात्र के द्वारा तोड़वाना चाहते है. उनका कहना है कि अगर ये रिकॉर्ड बनता है, तो न सिर्फ गुरु और छात्र के लिए गौरव की बात होगी. बल्कि इस छत्तीसगढ़ का नाम भी रौशन होगा.