स्पोर्ट्स डेस्क. जमशेदपुर एफसी ने शुरू में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग में शनिवार को 3-2 के करीबी अंतर से पराजित किया. हैदराबाद एफसी अपने घरेलु मैदान पर खेल रहा था लेकिन शुरुआती बढ़त बनाने के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा. जमशेदपुर एफसी को आधे घंटे से अधिक समय तक मैदान पर 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि मैच के 55वें मिनट में रेफरी ने एली साबिया को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया. हैदराबाद एफसी पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुका है, इसलिए उसे इस हार से कोई नुकसान नहीं होगा.
जमशेदपुर की जीत में विंगर रित्विक दास (22वें), इंग्लैंड के मिडफील्डर जे. एमैनुएल थॉमस (27वें) और नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वु (29वें मिनट में) ने 1-1 गोल कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, हैदराबाद की तरफ से दोनों गोल नाइजीरियाई स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओग्बेचे (12वें और 79वें मिनट) ने किए. ओग्बेचे ने बी. हेरेरा के पास पर शानदार गोल कर हैदराबाद एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि, बीएस थांगजम के पास पर रित्विक ने गोल कर जमशेदपुर एफसी का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
इसके बाद थॉमस ने पेनल्टी पर गोल कर जमशेदपुर एफसी को मैच में 2-1 से आगे कर दिया जबकि एच. सॉयर के पास पर चुक्वु ने गोल कर स्कोर को 3-1 कर दिया. मैच के 79वें मिनट में ए. रबीह के पास पर ओग्बेचे ने अपना और हैदराबाद एफसी के लिए दूसरा गोल किया लेकिन उनकी टीम 2-3 से हार गई.
इसे भी पढ़ें – Ind Vs Aus 2nd Test: जडेजा और अश्विन की फिरकी में फिर फंसे आस्ट्रेलियाई, दूसरी पारी 113 पर सिमटी…
इस हार के बावजूद हैदराबाद एफसी प्वाइंट टेबल में 39 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है. उसे 19 मैचों में 12 जीत, तीन ड्रॉ और चार हार झेलनी पड़ी है. वहीं, जमशेदपुर एफसी बेहतर गोल अंतर के आधार पर ईस्ट बंगाल एफसी को पीछे छोड़ते हुए 9वें स्थान पहुंच गई है. जमशेदपुर की टीम के 19 मैचों में चार जीत, इतने ही ड्रॉ और 11 हार से 16 अंक हो गए हैं, जबकि ईस्ट बंगाल के भी 16 अंक हैं. ईस्ट बंगाल ने अब तक कुल 18 मैच खेले है जिसमें उसे पांच जीत, एक ड्रॉ और 12 हार का सामना करना पड़ा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक