रायपुर. अग्रवाल युवा मंडल द्वारा अग्रवाल प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट ( कुछ कर दिखाना है) की ट्रॉफी और 16 टीम की जर्सी का अनावरण किया गया. इस दौरान अग्रसेन भवन जवाहर नगर अध्यक्ष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मनोज अग्रवाल (महेंद्रा स्पंज ) और समाज सेवी नमित जैन मौजूद रहे.

प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका ने बताया, 16 टीमों के बीच मैच का ड्रॉ निकाला गया. अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा, खेल युवाओं को जोड़ने का बहुत अच्छा साधन है. युवाओं से जुड़े रहने के लिए समाज सेवी नमित जैन ने आयोजन में खुद भी खेलने की इच्छा प्रगट की है. कार्यक्रम में अग्रवाल सभा महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल और युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल के साथ बहुत सारे युवा मण्डल के साथी और सभी 16 टीम के कैप्टन उपस्थित थे.