अजयारविंद नामदेव/कपिल मिश्रा/शहडोल,शिवपुरी। मध्यप्रदेश के दो अलग अलग जिले में आग लगने खबर सामने आई है। शहडोल जिले के राजेंद्र चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Bank) में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (police) व दमकल (fire brigade) की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शिवपुरी (Shivpuri) जिले में एक मकान में आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट (explosion) हो गया। इस घटना में 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। हादसे में कुछ बच्चों के घायल होने की खबर है।
आग से कंप्यूटर, AC समेत अन्य चीजें जलकर खाक
शहडोल के राजेंद्र चौराहे पर स्थित एसबीआई बैंक के एचआर डिपार्टमेंट में आज सुबह अचानक आग भड़क गई। आग लगाने से बैंक में बिजली की केबल, कम्प्यूटर, एसी, पंखे धू-धूकर जलने लगीं। मामले की जानकारी मिलते ही पालिका दमकल टीम मौके पर पहुंची। बिल्डिंग की खड़की तोड़कर आग पर आग पर काबू पाया गया। बैंक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की सम्भावना जताई जा रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। रविवार छुट्टी का दिन होने से मौके पर कोई भी उपस्थित नहीं थे।
बैंक के सर्विस मैनेजर उदय कुमार रजक ने बताया कि बैंक के एचआर डिपार्टमेंट में आग लगी थी। दमकल टीम द्वारा काबू पा लिया गया। कोतवाली प्राभारी योगेंद्र सिह परिहार का कहना है कि बैंक के प्रथम तल में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम के साथ आग पर काबू पा लिया गया है। प्रथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट के चलते आग लगना प्रतीत हो रहा है।
आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के गांव में रविवार दोपहर लगभग 12.30 बजे एक मकान में आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट हो गया। घटना में 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में कुछ बच्चों के भी घायल होने की खबर है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि सिरसौद गांव में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम कई वर्षों से जारी है। इसके बाद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इससे पहले भी सिरसौद गांव में आतिशबाजी से विस्फोट होने की दो से तीन घटनाएं हो चुकी हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक