YouTube के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बारे में तो आप जानते हैं. इससे आप बिना विज्ञापन के कोई भी वीडियो देख सकते हैं. साथ ही, दूसरे एप्लीकेशन पर भी काम कर सकते हैं. हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के भी वीडियो देखने के साथ दूसरा काम कर पाएंगे.
मान लें कि आप lalluram.com पर वीडियो देखना चाहते हैं और साथ साथ वॉट्सएप पर चैट करना चाहते हैं या नोटपैड पर कुछ नोट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप ब्राउजर ओपन करें. इसके बाद youtube.com पर जाएं. अब आप lalluram.com का YouTube चैनल ओपन करें. जो वीडियो आप देखना चाहते हैं, उसे स्टार्ट करें.
अब ब्राउजर के स्क्रीन पर राइट साइड कोने पर क्लिक करें. यह करने के बाद डेस्कटॉप वर्जन को ऑन कर लें. अब फिर से वीडियो को स्टार्ट करें और स्क्रीन को मिनिमाइज कर दें. इसके बाद आप स्क्रीन पर ऊपर से नोटिफिकेशन पैनल को स्क्रॉल करें यहां प्ले के ऑप्शन पर क्लिक करें. इन स्टेप्स के बाद आपकी वीडियो बैकग्राउंड में चलती रहेगी और आप व्हाट्सएप पर चैटिंग या दूसरे काम कर पाएंगे.
ये खास ट्रिक आपके तब ज्यादा काम आएगी जब आप यूट्यूब से गाने सुनते हैं और साथ साथ काम करना चाहते हैं. यही नहीं, YouTube से कोई वीडियो देखते हुए उसे नोट करना चाहते हैं, तब भी यह फायदेमंद है.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में मंथली यूट्यूब प्रीमियम का चार्ज 129 रुपए है. इस ट्रिक से आप यह राशि बचा सकते हैं. बता दें कि 2022 में इस एप को 154 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया है. यूट्यूब के मुताबिक, करीब 2 बिलियन (2 अरब) मंथली यूजर इस ऐप पर लॉग-इन करते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक