रायपुर. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ डेलीगेट्स की सूची जारी की है. इसमें सह निर्वाचित और चयनित सदस्यों के नाम हैं. देखिए सूची –
जारी लिस्ट में छग के 52 नेताओं को AICC मेंबर बनाया गया है. सभी मेंबर CWC चुनाव के लिए वोट करेंगे. इसमें CM भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को भी AICC का मेंबर बनाया गया है. साथ ही सभी मंत्रियों के नाम भी शामिल है.