अमृतांशी जोशी, भोपाल। रेल यात्रियों (Train Passengers) के लिए यह खबर पढ़ना जरूरी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) से गुजरने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस (Rapti sagar express) समेत 12 ट्रेनें (Trains) लखनऊ मंडल (Lucknow division) से बदले हुए मार्ग से चलेंगी। वहीं दो ट्रेन आंशिक रूप से कुछ स्टेशनों के बीच निरस्त (canceled)रहेगी और 14 ट्रेन 3-04 घंटे की देरी से चलायी जाएंगी। बताया जाता है कि लखनऊ रेल मंडल में रेल लाइन दोहरीकरण के काम के चलते यह फैसला लिया गया है। 23 फ़रवरी से तीन मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग (Non-interlocking work) का काम जारी रहेगा।

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें
1- गाड़ी संख्या 05689 खण्डवा-बीड़ शटल
05686 बीड़-खण्डवा शटल, 05685 खण्डवा-बीड़ शटल,
05692 बीड़-खण्डवा शटल दिनांक 23 फरवरी 2023 से 05 मार्च 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 23 फरवरी 2023 से 05 मार्च 2023 तक। गाड़ी संख्या 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 24 फरवरी 2023 से 06 मार्च 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।

री-शेड्यूल- ट्रेनें
1- गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक 23.02.2023 को भुसावल स्टेशन से अपने निर्धारित समय 11.15 बजे से 04.00 घंटे री-शेड्यूल होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus