अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) जारी करेंगे सड़कों के कायाकल्प के लिये नगरीय निकायों ()को पहली किस्त 350 करोड़ देंगे। कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार (Kushabhau Thackeray International Auditorium) में सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा। नगरीय निकायों की सड़कों (Roads) के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रुपये की स्वीकृति हुई है। प्रथम किस्त के रूप में 350 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। सीएम शिवराज नगरीय निकायों के जन-प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे। जनसंख्या की श्रेणी के आधार पर राशि दी जायेगी। 2 लाख 10 लाख तक की जनसंख्या वाले नगरों (category of the population) को 7 करोड़।एक से 2 लाख तक की जनसंख्या पर 3 करोड़।50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या पर 2 करोड़ 50 लाख।30 से 50 हजार तक की जनसंख्या पर एक करोड़ 60 लाख।20 से 30 हजार तक की जनसंख्या पर एक करोड़ और 20 हजार से कम जनसंख्या वाले नगरों को 50 लाख रूपये दिये जायेंगे।
विकास कार्यों का भूमिपूजन
राजधानी भोपाल को आज करोड़ों की सौगात मिलेगी। सीएम 218 करोड़ की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। संत नगर के शहीद कालाणी स्टेडियम में कार्यक्रम होगा। स्टेडियम में शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का अनावरण, भौरी में 195 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास, 23 करोड़ के फाटक रोड EME सेंटर पर फ्लाईओवर का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर तीन बजे कार्यक्रम होगा।
कमलनाथ पार्टी के पदाधिकारियों से करेंगे संवाद
आज अपने गढ़ से पीसीसी चीफ कमलनाथ रणनीति तैयार करेंगे। वे आज छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस को मीनी स्तर पर मजबूत बनाने में जुटे है। पीसीसी चीफ कमलनाथ पार्टी के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। एकजुटता के साथ-साथ सियासी जमीन पर पकड़ मजबूत करने पर चर्चा होगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में जुटे हैं। अपनी विधानसभा को मजबूत करने में जुटे एवं पार्टी की रणनीति पर मंथन कर रहे है।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खजुराहो नृत्य समारोह
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खजुराहो नृत्य समारोह आज से होगा। 26 फरवरी तक खजुराहो की रंगभूमि पर कला का बसंत खिलेगा। महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल शाम 7 बजे ‘खजुराहो नृत्य समारोह-2023’ का शुभारंभ करेंगे। मंत्री उषा ठाकुर और सूक्ष्म, मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा सहित सांसद विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित रहेंगे।समारोह में इस बार भी भरत नाट्यम से लेकर कथक, कुचीपुड़ी तक तमाम नृत्य शैलियों का मंचन होगा। टेराकोटा और सिरेमिक राष्ट्रीय प्रदर्शनी कार्यशाला-समष्टि जैसे प्रमुख आकर्षण होंगे।
24 फरवरी को कोल समाज का सम्मेलन
सीएम शिवराज आज कोल समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे। 24 फरवरी को कोल समाज का बड़ा सम्मेलन होगा। सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते है। आज शाम 7:30 सीएम हाउस में कोल समाज से मुलाकात करेंगे। हलमा महोत्सव को लेकर भी सीएम आज बैठक करेंगे। हलमा महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 26 फरवरी को झाबुआ में बड़ा उत्सव होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक