स्वस्थ रहने की चाहत में आपका आहार बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सभी अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करते हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर हो और सेहत को फायदा पहुचाने का काम करें. स्वस्थ रहने के लिए हम क्या खाते हैं, इस पर ध्यान देना जरुरी है लेकिन यह भी जरुरी है कि हम कैसे खा रहे हैं. जी हां, पोषक तत्वों का सेवन सही तरीके से किया जाना जरूरी हैं नहीं तो इनका आपके शरीर को फायदा नहीं मिलता हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आहार की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका सेवन कच्चा करना ही बेहतर रहता हैं. यहां बताए जा रहे आहार को पकाकर खाने से इनके न्यूट्रिशन नष्ट होने का डर बना रहता हैं.

लाल शिमला मिर्च

कच्ची लाल मिर्च में विटामिन C, B6, E और मैग्निशियम की उच्च मात्रा पाई जाती है. लेकिन लाल मिर्च को पकाने से उसमें विटामिन C कम हो जाता है. अगर आपको इसे पकाकर ही खाना है तो आपके लिए इन्हें भुनना अधिक सेहतमंद विकल्प साबित हो सकता है. ये विटामिन को सहेज कर रखने में मदद करता है। इसलिए इसे आप सलाद के साथ कच्चा खा सकते हैं. Read More – Bhojpuri Actress श्वेता शर्मा ने ब्लैक बिकिनी में कराया फोटोशूट …

सूखे मेवे

कई बार लोग सूखे मेवे भूनकर खाना पसंद करते हैं, लेकिन इसका नुकसान ये है कि इस प्रक्रिया में आयरन और मैग्नीशियम कम हो जाता है और कैलोरी बढ़ने से फैट की मात्रा बढ़ जाती है. सूखे मेवों को अगर आप कच्चा खाएंगे तो इससे आपको फायदा मिलेगा, लेकिन अगर आप इसे भूनकर खाते हैं, तो इसका नुकसान होगा. हाई कैलोरी की वजह से आपका मोटापा बढ़ सकता है. इससे पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और ये आपको फायदा नहीं पहुंचाता.

प्याज

प्याज ऐसी सब्जी है जो लगभग हर घर में इस्तेमाल होती है. इसे दाल, सब्जी, ग्रेवी बनाने के लिए पकाया जाता है. अगर आप प्याज के सारे पोषक तत्व चाहते हैं, तो इन्हें कच्चा सलाद के रूप में खाना ज्यादा फायदेमंद है. प्याज में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं जो लिवर को सही रखने में मदद करते हैं. वहीं कच्चे सलाद में आने वाली महक खास एलेसिन नामक कंपाउड की वजह से आती है. जो कि हार्ट की बीमारी को कम करने, बोन डेसिंटी को बढ़ाने और ब्लड प्रेशर को घटाने में मदद करती है.

लहसुन

इस शक्तिशाली फूड में सल्फर से भरपूर एमिनो एसिड होता है, जिसका नाम एलिन होता है. इसके अलावा लहसुन में एक प्रोटीन बेस्ड एंजाइम पाया जाता है, जिसे एलिनास कहते हैं. जब हम लहसुन को छीलते और काटते हैं तो आप एक और तत्व को इसमें मिला देते हैं, जिसे एलिसिन कहते हैं. एलिसिन एक बहुत ही शक्तिशाली एंटी-बायोटिक है, जिसके साथ ही इसमें एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण भी होते हैं. लहसुन को पकाने से उसमें से एलिसिन निकल जाता है और अन्य तत्व भी कम प्रभावी हो जाते हैं. किसी भी डिश को तैयार करने के बाद उसमें घिस, काट या फिर पीस कर लहसुन का इस्तेमाल करें. इससे आपको अधिक पोषण तो मिलेगा ही साथ ही स्वाद भी दोगुना हो जाएगा. Read More – नहीं रहे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन मयिलसामी, फैन्स के साथ दिग्गज कलाकारों ने जताया शोक …

टमाटर

टमाटर को ग्रेवी बनाने और सलाद के लिए हर घर में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आप अगर टमाटर के पूरे पोषक तत्व का फायदा लेना चाहते हैं तो इसे सलाद के रूप में खाना ज्यादा फायदेमंद है. पकाने से टमाटर के जरूरी पोषण तत्व खत्म हो जाते हैं.

ब्रोकली

ब्रोकली खाने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है. इसमें विटामिन A, C, पोटैशियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा होती है, लेकिन इससे कच्चा खाना ज्यादा फायदेमंद है, पकाकर नहीं. ब्रोकली को पकाकर खाने से इसके पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं.

जैतून का तेल

कई लोग भोजन पकाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करते हैं, स्वस्थ वजन बनाए रखने के लिए. हालांकि, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की जैतून के तेल का बिना पकाएं यानी कच्चा इस्तेमाल करना ही बेहतर होता हैं. क्योंकि यह विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो की पकाने के दौरान अधिक गर्म होने से नष्ट हो जाता है.