भारत में एसयूवी और एमपीवी, दोनों कारों की खूब डिमांड है, लेकिन अगर आपको एसयूवी वाले लुक में एक 7 सीटर MPV मिल जाए तो कहना ही क्या. टोयोटा ने इसी स्ट्रैटजी पर काम करते हुए अपनी Toyota Innova Hycross कार को लॉन्च किया था. आते ही इस कार को ग्राहकों ने ताबड़तोड़ बुक कर दिया.

Innova HyCross टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. जबकि Innova Crysta लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित थी जिसे Fortuner SUV और Hilux पिक-अप ट्रक में भी इस्तेमाल किया जाता है. टीएनजीए प्लेटफॉर्म एक मोनोकॉक चेसिस है, जिसने इनोवा हाइक्रॉस की ड्राइविंग डायनैमिक्स और राइड क्वालिटी में सुधार किया है. पारिवारिक जरूरतों के लिए डिजाइन की गई, फीचर्स से भरपूर नई इनोवा हाइक्रॉस ग्लैमर, मजबूती, आराम, सुरक्षा और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्रदान करने वाले हर मौके के लिए एक वाहन है.

Toyota Innova HyCross कलर ऑप्शन

अगर आप कलर के शौकीन हैं तो इसमें कंपनी आपको इसमें कुल सात कलर ऑप्शन सुपर वाइट, प्लेटिनम वाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटिट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, अवांट गार्ड ब्रोन्ज़ मेटैलिक और ब्लैकिश अगेहा ग्लास फ़्लेक शेड्स दे रही है.

Toyota Innova HyCross इंजन

इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इन दो इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसका 2.0-लीटर पेट्रोल 172bhp का पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसका दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड वर्ज़न 11bhp का ज्यादा पावर जनरेट करता है।इसमें ट्रैन्स्मिशन के लिए सीवीटी और ई-सीवीटी यूनिट भी मिलता है.

कीमत

18.30 लाख-19.20 लाख रुपये के बीच हैं, जबकि हाइब्रिड की कीमत 24.01 लाख-28.97 लाख रुपये के बीच है. बता दें कि टोयोटा फ्लीट ऑपरेटरों के लिए इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड को तीन ट्रिम्स – बेस, वीएक्स और जेडएक्स में लाएगी. इसे 7 और 8-सीट कॉन्फ़िगरेशन के ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा दोनों सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में फ्लीट खरीदारों के लिए पेट्रोल वर्जन भी उपलब्ध होगा. यह संभवतः मारुति सुजुकी के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. मारुति सुजुकी के पास वर्तमान में फ्लीट और प्राइवेट खरीदारों के लिए सेगमेंट में कोई एमपीवी नहीं है.