प्रतापगढ़. MLC अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपालजी’ पर दर्ज FIR मामले में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप राजा भैया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से अपने छोटे भाई के साथ हूं. जो उसकी सच्चाई है, वो सबके सामने आएगी. जहां तक हमारी जानकारी है, कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है. राजा भैया ने कहा कि विवेचना का विषय है, प्रतीक्षा करें, कोई जल्दबाजी नहीं है. ये घर-घर की कहानी है, छोड़िए इसे.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी द्वारा धोखाधड़ी और जालसाजी की शिकायत किए जाने के बाद एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. राजा भैया के नाम से मशहूर रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इस मामले में उन्होंने अपनी पत्नी का विरोध करते हुए भाई का साथ दिया है.
इसे भी पढ़ें – Big Breaking : विधायक राजा भैया की पत्नी ने MLC अक्षय प्रताप सिंह पर लगाया गंभीर आरोप, मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने बताया कि भानवी कुमारी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि वह श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और बहुलांश शेयरधारक हैं, जिसका पंजीकृत कार्यालय लखनऊ में है. प्राथमिकी में कहा गया है कि एमएलसी अक्षय ने कुछ अचल-चल संपत्ति का स्वामित्व हड़पने के इरादे से खुद को कंपनी का निदेशक बताया और इसके लिए फर्जी हस्ताक्षर किए और जाली दस्तावेज पेश किए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक