प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी रायपुर में खंडहर की खुदाई के दौरान एक तिजोरी मिली है. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और थाने ला लिया गया है.
राजधानी के तात्यापारा चौक के पास एक खंडहर को तोड़कर वहा नए कंस्ट्रक्शन का काम किया जाना है, जिसके लिए वहां जेसीबी को खुदाई के लिए बुलाया गया था. सोमवार देर रात वहां खुदाई के दौरान एक तिजोरी मिलने की सूचना है.
लल्लूराम डॉट कॉम को पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुदाई के दौरान वहां एक तिजोरी मिली है. जिसे देखने के लिए देर रात तक आस-पास के लोगों की भीड़ रही. इसके बाद इस तिजोरी का पंचनामा कर मौदहापारा थाने ला लिया गया है. मौदहापारा थाने के टीआई ने इसे थाने लाने की पुष्टि की है.
हालांकि तिजोरी किसकी है इसकी आधिकारिक जानकारी पुलिस के पास नहीं है. पुलिस का कहना है कि ठेकेदार से पूछताछ के बाद घर मालिक का पता चलेगा, जिसके बाद स्पष्ट होगा कि ये तिजोरी किसकी है. ये तिजोरी इतनी भारी है कि इसे थाने तक लाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- डॉक्टरों की लापरवाही से गई एक और जान : परिजन बोले- उन्हें कोई हार्ट की बीमारी नहीं थी, हॉस्पिटल के लोग झूठे हैं
- ’70 मिनट’ का रहस्यमय राजः सैफ अली खान पर हमला करने वाले को 55 घंटे से ढूंढ रहीं मुंबई पुलिस की 35 टीमें, 5 अनसुलझे सवाल से आखिर कब हटेगा पर्दा?
- MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम
- Bharat Mobility Expo 2025: Tata Motors ने Avinya X का कांसेप्ट किया शोकेस, शानदार लुक और कई एडवांस फीचर्स से लैस है यह प्रीमियम EV
- Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो किरायेदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली-पानी