अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore nagar nigam) ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। इंदौर के पब्लिक ग्रीन बांड (Public green bond) का आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में एनएसई (NSE) में लिस्टिंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में सीएम शिवराज (CM Shivraj) के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State pressident) वीडी शर्मा, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर महापौर (Mayor) मौजूद रहे।
राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सुबह आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि- इंदौर लीक से हटकर सोचता और लीक से हटकर करता है। ग्रीन साधारण काम नहीं है, ये धरती (Save earth) को बचाने का अभियान है। हमें प्रकृति का शोषण नहीं दोहन करना है। इंदौर पहला शहर था जिसने 2018 में लिस्टिंग (Listing) कराई थी। सीएम ने कहा भोपाल पिछड़ गया. पैसे के लिए रोना नही है, पैसा है बस लेने वाला चाहिए.16 -17 सालों में मुझे पैसे की कभी कमी नहीं आई. जहां चाह, वहां राह है. निवेशकों ने इंदौर पर भरोसा किया है, आपका भरोसा कभी नहीं टूटेगा.
सीएम ने विभागों को दिया टारगेट
सीएम बोले इस साल 5 और महानगरों में ये लक्ष्य हासिल करना है. अगले 8 -10 महीने इसमें जुट जाएं. बॉन्ड से जो राशि प्राप्त हो उसे विकास कार्यों में लगाया जाय. सांची को हम सोलर सिटी बना रहे हैं. घर घर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जाय. सीएम ने कहा ये इंदौर कर सकता है. सीएम की सलाह जनता को साथ लें और इस दिशा में कदम उठाए. इस साल सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश की विकास दर है. हिंदुस्तान का अगला इंडस्ट्रियल और टेक्सटाइल हब मध्यप्रदेश होगा।
इंदौर देश का दूसरा शहर
सीएम ने शिवराज कहा कि- बड़ी प्रसन्नता की बात है कि इंदौर नगर निगम ने देश में एक अलग स्थान बनाया है. ग्रीन बांड जारी कर बिजली का खर्च कम करने की पहल की है. ग्रीन बांड जारी कर सोलार पावर प्लांट लगाने की बात की. 720 करोड़ के ग्रीन बांड भरे जा चुके हैं. शहरों को विकसित करने के लिए नई राह मिली है. गाजियाबाद के बाद ऐसा करने वाला इंदौर देश का दूसरा शहर बना है.
3 मई सोलार इंटरनेशनल डे
भोपाल के लिए भी हमने तैयारी की है. पर्यावरण की दृष्टि से सांची को सोलार सिटी बना रहे हैं. 3 मई सोलार इंटरनेशनल डे (Solar International Day) है. इस दिन सांची सोलार सिटी बनेगा। ऐसा करने वाला देश का पहला शहर बनेगा। विकास यात्राएं लगातार जारी हैं. शिलान्यास, लोकार्पण, समस्याओं का समाधान हो रहा है. सीएम ने इंदौर को धन्यवाद देते हुए कहा मेरे सपनों का शहर दुनिया के सपनों का शहर हो गया. सीएम ने कहा भोपाल भी पीछे नहीं स्वच्छतम राजधानी भोपाल है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक