लखनऊ. एक रईसजादे ने निर्दयता की हदें पार कर दी. सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत के मामले का सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आया. ई-रिक्शा में टक्कर लगने के बाद चालक एसयूवी की खिड़की पर लटक गया था. रईसजादे ने कार रोकने के बजाए तेजी से दौड़ा दी. चालक चीखता रहा था लेकिन रईसजादे ने एक न सुनी थी. करीब करीब डेढ़ सौ मीटर तक एसयूवी दौड़ाता रहा था और आखिर में चालक गिर गया था. मौके पर पर उसकी मौत हो गई थी.
जानकारी के अनुसार कैसरबाग निवासी ई-रिक्शा चालक जीतू (40) की स्वास्थ्य भवन चौराहे व परिवर्तन चौक के बीच रविवार दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पुलिस ने एसयूवी नंबर के आधार पर केस दर्ज कर कार सीज कर दी थी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी का फुटेज पुलिस ने जुटाया. जिसमें दिखा कि स्वास्थ्य भवन चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार कार परिवर्तन चौक की तरफ आ रही है. तभी ई-रिक्शा में एसयूवी से टक्कर मारी. चालक जीतू एसयूवी की खिड़की से लटक गया. एसयवूी सवार रईसजादे ने कार तेजी से आगे बढ़ा दी.
इसे भी पढ़ें – इंसानियत शर्मसार : मंदिर में घुसने पर 5 सवर्णों ने दलित को बेरहमी से पीटा, रातभर नंगा कर पिता के सामने दहकते अंगारों से जलाया
करीब डेढ़ सौ मीटर आगे एसयूवी तेजी से मोड़ी तो वह छिटक कर पिंक बूथ के पास गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी. रईसजादा फरार हो गया था. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार मालिक का नाम गोपाल अग्रवाल है. अलीगंज सेक्टर-बी का रहने वाला है. आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक