हैदराबाद। आवारा कुत्तों के एक पांच साल के बच्चों पर हमलाकर मार डालने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अकेले टहल रहे बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. इसे भी पढ़ें : जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तानियों को दिखाया आईना, कहा- मुंबई पर हमला करने वाले नार्वे या मिश्र से तो नहीं आए थे…
जानकारी के अनुसार, घटना 19 फरवरी की है. सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला गंगाधर कार्यस्थल पर अपने साथ बेटे प्रदीप को ले गया था. पिता के कार्य करने के दौरान बच्चा अकेले घूमने लगा, जिस पर गली के आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. जब तक बच्चे को बचाने के लिए पिता पहुंच पाता, तब तक कुत्ते उसे गंभीर तौर पर जख्मी कर चुके थे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर तेलंगाना के नगरपालिका प्रशासन मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि वह इससे “बहुत दुखी” हैं. उन्होंने कहा कि परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. जो कुछ हुआ उससे बहुत दुखी हूं. हम अपनी क्षमता के हिसाब से यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना दोबारा न हो.
उन्होंने कहा कि हमने पशु देखभाल केंद्र और पशु जन्म नियंत्रण केंद्र स्थापित किए हैं और इस चुनौती से निपटने की कोशिश करते हैं. हम जानवरों के साथ मानवीय तरीके से भी व्यवहार करने की कोशिश करते हैं. जैविक अपशिष्ट निपटान एक गंभीर मुद्दा है. जब ऐसी कोई घटना होती है. तो हंगामा होता है. हम इसे रोकने के लिए वह सब करेंगे, जो हम कर सकते हैं.
वहीं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की महापौर विजयलक्ष्मी गडवाल ने इस तरह की भयावह त्रासदी दोबारा न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन उपायों पर चर्चा करने मंगलवार दोपहर एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक