पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli) में पिछले 3 से 4 दिनों के भीतर 7 हत्याएं हो चुकी हैं। आज कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और मोरवा थाना क्षेत्र में भी पैसों की लेनदेन में विजय सिंह की हत्या हुई है। एक के बाद एक 7 हत्याओं से सिंगरौली दहल उठा है। जिससे सिंगरौली पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। इलाके में दहशत का माहौल है।
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोभा चौकी के उर्ती पंचायत के बिछरा गांव निवासी वीरेंद्र गुर्जर का शव मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस संबंध में एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। साथ ही युवक के गुप्तांग पर भी वार कर चोट पहुंचाई गई है। जिससे मामला प्रथम दृष्टया में अवैध संबंध से जुड़ा होना समझ में आ रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
लव, सेक्स और धोखा: रिटायर्ड कर्मी की प्रेमिका ने नाती के साथ मिलकर लगाया 44 लाख का चूना, दोनों फरार
4 दिन के अंदर 6 से अधिक हत्या
बता दें कि जिले के हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तीन-चार दिनों के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है। खुटार थाना क्षेत्र के चितरवई गांव में 17 फरवरी को सुरपति सिंह गोंड़ का शव मिला था। फरियादी मनसूरत सिंह गोंड़ पिता शिववखत सिंह गोंड़ ने शिकायत की थी कि उसका बड़ा भाई सुरपति सिंह गोंड़ तीन दिनों से लापता है। जिसको काफी ढूढा, लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं चल सका।
17 फरवरी को तकरीबन 12.30 बजे मुझे पता चला कि मेरे भाई की लाश चितरवई कला के गदिहवा घाटी के जंगल की झाड़ी में पड़ी है। जिसके बाद परिवारजनों के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो सुरपति सिंह का शव जंगल में झाड़ी के बीच पत्थर के पास पड़ी है। भाई के गले में गमछा से फंदा लगा है और गमछा का दूसरा छोर सिद्धा की चोटी झाड़ी में बंधा है। सूचना के आधार पर खुटार चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पहले आंख में डाली मिर्ची, फिर दबाया गला
विवेचना कार्रवाई में पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी कल्पना सिंह गोंड़ अपने प्रेमी आरोपी बुद्धसागर गुप्ता पिता पारसनाथ गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गजरा बहरा के द्वारा युवक की आंख में पहले मिर्ची डालकर जमीन पर गिरा दिया गया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 302, 201, 34 दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
आटो चलाता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी बुद्धसागर गुप्ता आटो चालक था। महिला कल्पना की मुलाकात आटो में आने जाने के दौरान ही हुई थी। धीरे-धीरे मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया। जिसकी खबर महिला के पति सुरपति सिंह को लगी तो उसने आटो चालक से मिलने से पत्नी को मना किया। इसी दौरान 14 फरवरी को ईलाज कराने के लिए पति-पत्नी बैढ़न आये हुए थे। वापस घर लौटते वक्त बुद्धसागर गुप्ता के आटो में सवार हो गये। जहां पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से बंधा रोड के किनारे पहुंचकर घटना को दोनों प्रेमी युगल ने अंजाम दिया।
इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी में वीरेंद्र केवट की लाठियों से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। तीसरी वारदात शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व के दिन माड़ा थाना क्षेत्र के बनौली में हुई। जहां शाम के वक्त मोबाइल के चक्कर में राजू शाह की धारदार नुकीले हथियार से गोदकर आरोपी ने घायल कर दिया। राजू की मौत रीवा (Rewa) अस्पताल में उपचार के दौरान हुई थी।
वहीं चौथी डबल मर्डर की घटना चितरंगी थाना क्षेत्र के दुरदुरा गांव में बैगा परिवार की है। जहां शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि बैगा दंपति रामप्यारे और फुलझरिया की निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस ने अब तक खुटार चौकी के चितरवई, बलियरी और माड़ा में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं चितरंगी और कोतवाली गोभा चौकी के मामले में आरोपियों की तलाश जारी है। जबकि 2 और फांसी के मामले में भी परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस अभी मामले की जांच में लगी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक