Joyalukkas IPO News: भारतीय जौहरी जोयालुक्कास ने अपने प्रस्तावित 2,300 करोड़ रुपये के आईपीओ को वापस लेने का फैसला किया है. सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध एक दस्तावेज से यह जानकारी मिली है. कंपनी ने पब्लिक लिस्टिंग के लिए पिछले साल मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट हियरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था. अब ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपना DRHP वापस ले लिया है.
जोयालुक्कास ने किन कारणों से अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज वापस लिए, इसकी जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी है. समाचार एजेंसी ने कंपनी से इस पर टिप्पणी करने का अनुरोध किया है, लेकिन उसे अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
इसी मद में किया जाना था आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल
भारतीय जौहरी ने अपने डीआरएचपी में बताया था कि आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल कुछ कर्ज चुकाने और नए स्टोर खोलने में किया जाएगा. Joyalukkas India ने Edelweiss Financial Services Limited, Haitong Securities India Limited, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और SBI Capital Markets Limited को अपने प्रस्तावित IPO के लिए लीड मैनेजर नियुक्त किया है.
दूसरी बार टला आईपीओ का प्लान
केरल की इस ज्वैलरी कंपनी ने सबसे पहले साल 2018 में आईपीओ लाने का प्लान पेश किया था. हालांकि, कुछ कारणों से उस वक्त कंपनी का आईपीओ नहीं आ सका. अब एक बार फिर आईपीओ का प्लान टाल दिया गया है. ऐसे में कंपनी की आईपीओ लाने की योजना दो बार टल चुकी है.
परंपरागत रूप से भारत में लोग आभूषणों में निवेश करते रहे हैं. सोने के आभूषणों के मामले में भारतीय बाजार दुनिया में दूसरे स्थान पर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने पिछले महीने कहा था कि कीमतों में तेजी की वजह से भारत में सोने की खपत में तीन फीसदी की कमी आई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक