Gautam Adani Share: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके गौतम अडानी को एक महीने में 11 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है. 24 जनवरी के बाद से गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में 11 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है. अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू 1 महीने की अवधि में 57% से ज्यादा गिर गई है. अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की धमाकेदार रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है.
गौतम अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप अब 8.2 लाख करोड़ रुपए है. 24 जनवरी को यह 19.2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा था. गौतम अडानी ग्रुप की अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस में मंगलवार को 5% का लोअर सर्किट लगा है, जबकि अडानी पावर 5% की रफ्तार से काम कर रही है.
एसीसी और अंबुजा सीमेंट के शेयर हिमाचल प्रदेश में एक सीमेंट संयंत्र में परिचालन शुरू होने की खबरों से मामूली रूप से अधिक हैं. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 61% की हानि पर कारोबार कर रहे हैं जबकि अदानी पोर्ट्स के शेयर अपने उच्च स्तर से 40% की हानि पर कारोबार कर रहे हैं.
अगर शेयरों के भाव के हिसाब से बात करें तो अहमदाबाद के 60 साल के इस कारोबारी ने निवेशकों को लुभाने की पूरी कोशिश की और खूब कोशिश की, लेकिन निवेशकों पर इसका कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है. निवेशकों को आश्वस्त करने की कोशिश में, अडानी पोर्ट्स ने कल ही SBI म्यूचुअल फंड को ₹1500 करोड़ दिए हैं. मार्च में अडानी पोर्ट कमर्शियल पेपर के बदले एसबीआई म्यूचुअल फंड को 1000 करोड़ रुपए और देने की तैयारी कर रहा है.
गौतम अडानी की कंपनियां चालू वित्त वर्ष में 5000 करोड़ रुपये का कर्ज पहले ही चुका चुकी हैं. गौतम अडानी ग्रुप को ब्रिज लोन के रूप में 50 करोड़ डॉलर का कर्ज अगले महीने चुकाना है. वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने हाल ही में अडाणी समूह की चार कंपनियों का आउटलुक घटाया है. हालांकि अडानी पोर्ट्स की रेटिंग और आउटलुक में कोई कमी नहीं की गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- छत्तीसगढ़ में रोजगार के लिए अनुबंध, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- हजारों छात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर होंगे उत्पन्न
- डॉक्टरों की लापरवाही से गई एक और जान : परिजन बोले- उन्हें कोई हार्ट की बीमारी नहीं थी, हॉस्पिटल के लोग झूठे हैं
- ’70 मिनट’ का रहस्यमय राजः सैफ अली खान पर हमला करने वाले को 55 घंटे से ढूंढ रहीं मुंबई पुलिस की 35 टीमें, 5 अनसुलझे सवाल से आखिर कब हटेगा पर्दा?
- MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम
- Bharat Mobility Expo 2025: Tata Motors ने Avinya X का कांसेप्ट किया शोकेस, शानदार लुक और कई एडवांस फीचर्स से लैस है यह प्रीमियम EV