देशी कंपनी Fire-Boltt ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Blizzard को लॉन्च कर दिया हैॉ. इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है और इसमें स्टेनलेस स्टील बॉडी डिजाइन मिलता है. वॉच में हाई टेक्नोलॉजी सिरेमिक वाले बेजल्स मिलते हैं. वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और कई स्मार्ट हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टवॉच 120 स्पोर्ट मोड को भी सपोर्ट करती है और दावा है कि यह सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है.
कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Fire Boltt Blizzard को 3,499 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. उपलब्धता के मामले में यह स्मार्टवॉच 23 फरवरी से Fire Boltt की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिलेगी. कलर ऑप्शन के लिए फायर बोल्ट ब्लिजार्ड सिल्वर, सिल्वर और ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड ऑप्शन में आती है. Read More – Live Concert में Sonu Nigam के साथ हुई हाथापाई, MLA के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, सिंगर ने खुद बताया पूरा वाकया …
फायर बोल्ट ब्लिजार्ड के खास फीचर्स
नई फायर बोल्ट ब्लिजार्ड स्मार्ट फीचर्स के साथ एक ट्रेडिशनल लुकिंग वॉच है. यह एंटी-करोशन प्रॉपर्टीज और हाई-टेक सिरेमिक से बने डुअल शेड से लैस है. इसमें रोटेटिंग क्राउन, होम बटन और एक बैक बटन है. यह IP67 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट है. स्मार्टवॉच एक सर्कुलर डायल के साथ आती है जिसमें एचडी रिजॉल्यूशन वाला 1.28 इंच का डिस्प्ले है.
Fire-Boltt BLIZZARD स्पेसिफिकेशन
Fire-Boltt BLIZZARD में एक होम बटन, एक बैक बटन और एक घूमने वाला क्राउन है. दावा किया जा रहा है कि इसे अगर तुफान से टकराना हो, तो इसका बाल बांका भी नहीं होगा. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए डायल पैड के साथ बिल्ट-इन स्पीकर है. यह स्मार्ट नोटिफिकेशंस, कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट्स आदि जैसी उपयोगी सुविधाएं प्रदान करता है. स्मार्टवॉच वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करती है और इसमें बिल्ट-इन गेम्स भी शामिल हैं. Read More – SIP Calculator News : कैसे काम करता है Mutual Fund SIP कैलकुलेटर, जान लीजिए फॉर्मूले की डीटेल …
फिटनेस से संबंधित सुविधाओं की बात करें तो स्मार्टवॉच 120 विभिन्न स्पोर्ट मोड प्रदान करती है और आपको अपने हार्ट स्पीड मॉनिटर, SpO2, नींद और मेंस्ट्रुअल साइकल मॉनिटर की निगरानी करने देती है. फायर-बोल्ट ब्लिजार्ड में 220mAh की बैटरी है, जिसके बारे में 7 दिनों तक उपयोग करने का दावा किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक