शरद पाठक, छिंदवाड़ा/पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म (Rape) और शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। दरअसल, छिंदवाड़ा (Chhindwara) में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है। इधर सिंगरौली (Singrauli) में मजदूरी करने आई नाबालिग लड़की का ठेकेदार ने 1 महीने तक लगातार शोषण किया। इतना ही नहीं किसी को बताने पर वीडियो (Video) और फोटो (Photo) वायरल (Viral) करने की धमकी भी दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
नाबालिग से दुष्कर्म
छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में एक मासूम से दुराचार करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि रेलवे कॉलोनी निवासी एक युवक ने मासूम को क्षेत्र में ले जाकर दुष्कर्म किया था। इस दौरान उसका एक साथी भी उसके साथ में था। इसकी सूचना 16 फरवरी को वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) में मौजूद पुलिसकर्मी को बच्ची ने अपनी मां के साथ आकर दी।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बच्ची का मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) कराया। वहीं सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।
शांदी का झांसा देकर जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध
सिंगरौली जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मोरवा थाने के गोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोलंग में एक ठेकेदार ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर 1 महीने तक लगातार शोषण करता रहा। जब ठेकेदार ने शादी करने से इनकार किया, तो लड़की ने यह बात अपने परिजनों को बताई और परिजन मोरवा थाने के गोरबी चौकी पहुंचकर दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध करवाया है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रहने वाली है। वह नजदीकी उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाने के गोरबी चौकी इलाके में मजदूरी का काम करने आया करती थी। इसी दौरान ठेकेदार ने पीड़िता से जबरदस्ती शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाया और धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताओगी, तो तुम्हारा वीडियो और फोटो वायरल कर दिया जाएगा।
पैसों का लालच देकर लड़की से लगातार अवैध संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने इसका विरोध किया और अपने मां-बाप को यह बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। वहीं गोरबी पुलिस ने आरोपी ठेकेदार धनंजय साकेत को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक