लखनऊ. यूपी सरकार ने देश के सबसे ज्यादा 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य के युवाओं के लिए बजट 2023-24 में बड़े-बड़े एलान किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए 14 नए मेडिकल कालेजों की स्थापना की घोषणा की है. इनके संचालन के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है.
इससे देश के चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का दबदबा बढ़ेगा. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए जाने के लिए 2023- 2024 के बजट में 3600 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है. इसके अलावा, स्वामी विवेकानंद सशक्तीकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए जाने का एलान किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में 19 अगस्त, 2021 को यूपी फ्री टैबलेट/ स्मार्टफोन योजना की घोषणा की थी. इस योजना के माध्यम से करीब पहले एक करोड़ और फिर दो करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्ट फोन प्रदान किए जा रहे हैं. इसके तहत इस बार वित्तीय वर्ष 2023- 2024 के बजट में 3600 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. योजना में 10 हजार 800 रुपए का मोबाइल फोन और 12 हजार 700 रुपए का टैबलेट दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें – UP Budget : कर्ज में डूबी UP को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए – मायावती
इसके साथ ही राज्य में फार्मा रिसर्च और एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने बड़ी घोषणा की है. बजट प्रावधान के अनुसार, प्रदेश में फार्मा पार्कों की स्थापना और विकास हेतु 25 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं. वहीं, राज्य में विभिन्न क्षेत्र के श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक मंडल में एक-एक आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक