कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में जीजा से विवाद ने एक जान ले ली। बहन की ससुराल आए युवक ने खुद को सिर में गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दरअसल, नरसिंहपुर (Narsinghpur) के ठेमी थाना इलाके के मोहास गांव का रहने वाला फूल सिंह अपने बहनोई लक्ष्मण सिंह के घर जबलपुर आया हुआ था। लक्ष्मण सिंह का परिवार बेलखेड़ा के ग्राम कूड़ा टम्पाल में निवास करता है। फूल सिंह का अपने बहनोई से देर रात आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई।

MP: छिंदवाड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार, सिंगरौली में शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो-फोटो वायरल करने की दी धमकी, आरोपी सलाखों के पीछे

विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की सुबह फूल सिंह ने देसी कट्टे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जिससे फूल सिंह के सिर के परखच्चे उड़ गए। गांव की मुख्य सड़क पर खून से सनी युवक की लाश देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।

जन्म से पहले बच्चे और मां की मौत: MP में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से गर्भवती महिला हुई थी घायल, ऑपरेशन के दौरान मौत

मौके पर पहुंची एफएसएल और थाना बेलखेड़ा की टीम ने मौके का मुआयना करते हुए शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर जीजा साले के बीच ऐसी क्या बात हो गई कि साले ने खुद की जिंदगी ही खत्म कर ली।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus