लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश में एक बार बड़े स्तर पर IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. शासन ने गुरुवार को 5 IAS अधिकारियों के फिर तबादले कर दिए हैं.
IAS यशु रुस्तगी विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के साथ उन्हें निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन का भी चार्ज सौंपा गया है. गौरव सिंह सोगरवाल नगर आयुक्त गोरखपुर बने. आकांक्षा राना सीडीओ अलीगढ़ बनाईं गईं. आकांक्षा राना सीडीओ अलीगढ़ बनाईं गईं. सौम्या गुरूरानी सीडीओ हरदोई बनाईं गईं. शिपू गिरि नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए. बता दें कि बुधवार की देर रात योगी सरकार ने बड़े स्तर पर 15 IPS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. पुलिस महकमे में 15 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए.
इसे भी पढ़ें- TRANSFER BREAKING: UP में 2 दर्जन IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट….
गौरतलब है कि योगी सरकार ने मंगलवार देर रात 4 जिलों के डीएम समेत 16 IAS अफसरों का तबादला किया था आगरा के नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे को चंदौली का डीएम (DM) बनाया गया. इसी तरह भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार को संतकबीरनगर का डीएम बनाया गया. संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाया गया है. गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को अंबेडकरनगर का डीएम बनाया गया.
इसे भी पढ़ें- TRANSFER BREAKING: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
इसे भी पढ़ें- बाइक की नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक