कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के टैंकर से पेट्रोल की चोरी (theft of petrol) के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल के डिपो से निकलने वाले टैंकरों से बीच रास्ते में ही पेट्रोल निकाल लिया जाता था। मामले की सूचना पर पुलिस की टीम ने चोरी के ठिकाने पर दबिश दी और 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पेट्रोल-डीजल की चोरी से जुड़े बड़े गिरोह के खुलासे की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह एसपी के निर्देश पर जबलपुर और शहपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने ख़िरकाखेड़ा टोला में दबिश दी गई। जहां एक टैंकर से डीजल चोरी करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके पर बड़ी तादाद में पेट्रोल डीजल भरने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली प्लास्टिक की कुप्पियां भी बरामद की गई है। गिरोह टैंकरों से पेट्रोल डीजल की चोरी के बाद उसमें एथेनॉल मिलाता था।
शहपुरा से लगे ख़िरकाखेड़ा गांव में इंडियन ऑयल के टैंकर से पेट्रोल की खुलेआम चोरी की जा रही थी. करीब 10000 गैलन क्षमता के पेट्रोल के टैंकर में पाइप डालकर पेट्रोल को गैलन में भरा जा रहा था। पुलिस ने मौके से टैंकरों से निकालकर गैलन में भरे करीब 400 लीटर पेट्रोल के अलावा 150 लीटर एथेनॉल जब्त किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। संभावना है की पेट्रोल-डीजल की चोरी से जुड़े बड़े गिरोह के खुलासे हो सकते हैं।
एसपी को मिली सूचना के आधार पर धनवंतरी नगर से पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गई। पुलिस ने पेट्रोल चोरी के ठिकाने पर दबिश देते हुए पेट्रोल चोरी के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस जब छापा मारने पहुंची तो करीब दर्जन भर लोग पेट्रोल की चोरी कर रहे थे जिनमें से 5 लोगों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया, जबकि बाकी लोग भागने में सफल हो गए। अब तक की जांच में पुलिस के पास कई और नाम भी सामने आए हैं।
कई पेट्रोलियम कंपनियों के है प्लांट
जबलपुर से लगे शहपुरा भिटौनी इलाके में कई बड़ी पेट्रोलियम कंपनियों के प्लांट हैं। यहां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चार डिपो है। इन प्लांटों से निकलने वाले पेट्रोल और डीजल के टैंकरों को बीच रास्ते में ही रोककर उसमें से पेट्रोल और डीजल की चोरी का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है. इससे पहले भी पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर चुकी है। इस गोरखधंधे में न केवल पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों की मिलीभगत है, बल्कि टैंकरों के चालक और इस गोरखधंधे से जुड़े लोगों की गहरी सांठगांठ है। जिस जगह पर पेट्रोल की धड़ल्ले से चोरी की जा रही थी वहां से कुछ ही दूरी पर शहपुरा पुलिस का थाना भी है। स्थानीय लोग इस पूरे गोरखधंधे में शहपुरा पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक