हेमंत शर्मा, इंदौर/मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। प्रदेश में बदमाशों और नशेड़ियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। दरअसल, इंदौर जिले (Indore) में नशे में धुत बदमाश को पकड़ने गए एसआई (SI) को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं बदमाश ने गाली गलौज भी की। इधर राजगढ़ जिले (Rajgarh) में अवैध शराब (illegal liquor) पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर पथराव (Attack on Police Party) किया गया। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।
एसआई को जान से मारने की धमकी
इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में लिस्टेड बदमाश अजय राठौर ने एक युवक को चाकू मार दिया था। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे एसआई चौहान ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। मौके पर बदमाश ने एसआई को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही बदमाश ने जमकर पुलिस को गालियां दी। मौके पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे और बदमाश पुलिसकर्मी को धमकी देता रहा।
नशे ने ली की जान: नशा तस्कर पैसों के लिए कर रहा था परेशान, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बदमाश नशे में इतना धुत था कि उसे खड़े रहते भी नहीं बन रहा था। एसआई ने उसे पकड़ा तो उसने एसआई को काट लिया। आरोपी पर पूर्व में चोरी, लूट, डकैती, चाकूबाजी जैसे 8 मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने धारा 327 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
वहीं लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें साफ तौर पर आरोपी एसआई चौहान को जान से मारने की धमकी देता नजर आया। आरोपी ने एसआई से कहा कि आज नहीं तो 10 साल बाद तो जेल से छूटूंगा ही उसके बाद नहीं छोडूंगा, मैं और मेरा बाप दोनों ही बदमाश है। वीडियो सामने आने के बाद बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। भले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर FIR दर्ज कर ली है, लेकिन लगातार इंदौर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं।
अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर पथराव
राजगढ़ जिले के खैरासी गांव मे अवैध शराब के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया। आरोपी पुलिस द्वारा पकड़ गए अपने साथी को छुड़ाना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों ने खैरासी सरपंच को बुलाया और पुलिस की मदद में जुट गए।
पति ने प्रमोशन के लिए पत्नी के जिस्म का किया सौदाः बॉस और दोस्तों के साथ सोने के लिए बनाया दबाव
मामला राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है। अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की मदद करने के लिए सरपंच और ग्रामीण सामने आए। सूत्रों के मुताबिक भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़क पुलिस को सौंप दिया। लोगों की मदद से एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। जिसके बाद गांव वालों को अवैध शराब बेचने वाले कंजरों की धमकियां मिल रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक