दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में दोहरे हत्याकांड की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस की परेशानी तब और बढ़ गई, जब हत्याकांड से जुड़ा एक संदिग्ध युवक ने पुलिस को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ और दूसरे दिन उसका शव गांव में मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने पुलिस से बचने के लिए कनेर का बीज खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने 2 ASI को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है।
एएसपी जगन्नाथ सिंह मरकाम ने बताया कि विष्णु सैयाम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी घानामार को दोहरे हत्याकांड के मामले में संदिग्ध मानकर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही थी, वहीं संदिग्ध द्वारा लगाकर अपना बयान बदल रहा था। इसी बीच 23 फरवरी दिन गुरुवार की शाम विष्णु ने कोतवाली पुलिस को बताया कि जहां हत्याकांड हुआ था। वहां उसने चीखपुकार सुनी थी। घटनाक्रम को जानने कोतवाली थाने के दो एएसआई विष्णु को लेकर उसके गांव पहुंचे और जब पुलिसकर्मी घर की खिड़की से विष्णु के बताए अनुसार तथ्य जानने जुटे, इसी बीच विष्णु पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए गाँव के लोग भी दौड़े, लेकिन वह नदी पार कर भाग गया। दूसरे दिन विष्णु का शव उसके घर के नजदीक मिला।
पति ने प्रमोशन के लिए पत्नी के जिस्म का किया सौदाः बॉस और दोस्तों के साथ सोने के लिए बनाया दबाव
वहीं मृतक विष्णु की पत्नी सेववती सैयाम ने कोतवाली पुलिस पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सेववती बाई ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती है और उसके 3 बेटी और 1 बेटा है। बड़ी बेटी 10 वीं, मछली बेटी 6वीं और छोटी बेटी चौथी व बेटा कृष्णा 1 ली कक्षा ने पड़ता है, अब उनको कौन पालेगा। पुलिस की प्रताड़ना से उनका पति मर गया। परिजनों का कहना है जब तक कार्रवाई नहीं होती वो शव को गांव नही लेजाएंगे।
घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद विधायक ओमकार सिंह मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, गौड़वाना नेता हरेंद्र सिंह मार्को सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। वहीं एएसपी जगन्नाथ सिंह मरकाम ने दोनों एएसआई की लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक