लखनऊ. यूपी विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को पांचवा दिन है. यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया है. विधानसभा में शिवपाल यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है. उन्होंने कहा कि विज्ञापनों में लगता है विभाग चमक गया है.
इसे भी पढ़ें- बाबा रामदेव लखनऊ में की मेट्रो की सवारी, अखिलेश यादव ने कहा- ‘सपा का काम-बाबा जी प्रणाम’
शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि एक्स-रे के नाम पर समय दिया जाता है. अस्पतालों में अवैध वसूली हो रही. हमारे ब्लॉक में 6 साल से CHC पर स्टाफ नहीं है. मंत्री ब्रजेश पाठक बहुत छापा मारते हैं. उन्होंने कहा कि कोई असर अधिकारियों पर दिखाई नहीं पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- सुभासपा-सपा गठबंधन टूटने पर ओपी राजभर बोले- अखिलेश ने हमें तलाक बोला था तो…
सपा विधायक ने विधानसभा में कहा कि अटल, दीनदयाल उपाध्याय के आदर्श पर चलें. ब्रजेश पाठक ने समाजवादियों के बारे में बोला, हम विपक्ष में हैं तो विपक्षी धर्म निभाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं आपसे उम्र में भी बड़ा हूं मंत्री जी. ‘लोहिया जी पिछड़ी जाति के नहीं थे,वैश्य समाज से थे.लोहिया जी कहते थे कि पिछड़े पावें 100 में 60.
इसे भी पढ़ें- UP Budget 2023: शिवपाल यादव ने उठाया खराब स्वास्थ्य व्यवस्था मुद्दा, विधानसभा में हुआ हंगामा
गौरतलब है कि सत्र के दौरान सपा विधायकों का विधानसभा में हंगामा औऱ नारेबाजी की. ब्रजेश पाठक के बयान का सपाई विरोध कर रहे हैं. विधानसभा वेल में आए समाजवादी पार्टी के विधायक वेल में आकर सपा विधायकों ने हंगामा किया. जिसको लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये सपा नहीं अराजकतावादी पार्टी है. पाठक ने समाजवादियों को नकली और ढोंगी कहा. जिसके बाद विधानसभा में ब्रजेश पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
इसे भी पढ़ें- CM योगी शनिवार को सभा को करेंगे संबोधित, आज नहीं मौजूद नेता प्रतिपक्ष
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक