सिद्धार्थनगर. बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से खेत पर काम कर रहीं मां-बेटी की झुलस कर मौत हो गई. घटना रेहरा गांव में गुरुवार शाम को हुई.

ग्रामीणों के मुताबिक, बिजली का तार जर्जर था. इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से कई बार की गई थी. मगर समाधान नहीं हुआ. घटना होने के बाद भी तीन घंटे तक बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

रेहरा गांव के रामस्वरूप मुंबई में काम करते हैं. उनकी पत्नी मीना (44) पांच बेटियों के साथ घर पर रहती थीं. मीना बड़ी बेटी ऊषा (18) के साथ गांव के बगल में स्थित खेत में प्याज की निराई करने गई थीं. शाम करीब 4 बजे खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया. वह दोनों बुरी तरह झुलस गईं.

इसे भी पढ़ें – लड़कियों की दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, लात-घूंसे की हुई बारिश, देखिए Video

मौके पर ही उनकी मौत हो गई. आसपास के खेतों पर काम कर रहे लोगों ने महरवा फीडर को सूचना दी. बिजली आपूर्ति बंद होने पर ग्रामीणों ने तार को शव के ऊपर से हटाया. मिश्रौलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. बांसी के तहसीलदार डॉ. संजीव कुमार दीक्षित के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक